समझौता और थार एक्सप्रेस रद्द होने के बाद वाघा बॉर्डर से वापस घर लौटे यात्री, बताई व्यथा

समझौता और थार एक्सप्रेस रद्द होने के बाद वाघा बॉर्डर से वापस घर लौटे यात्री, बताई व्यथाजैसलमेर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) लगने के बाद पाकिस्तान द्वारा दी जा रही धमकियां और दिखाए गए उग्र तेवरों में पिछले 3-4 दिनों से नर्मी देखने को मिली है. इसका उदाहरण उस समय देखने के मिला जब पाकिस्तान सरकार द्वारा तीन दिन पूर्व एक आदेश जारी कर भारत से थार एक्सप्रेस (Thar Express) और समझौता एक्सप्रेस (Samjhota Express) से अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान (Pakistan) गए यात्रियों को अब वापस भारत (India) लौटाने में पहल की गई.

उनमें रिलेक्सेशन देते हुए उनका रूट बदल कर उन्हें वाघा के फुट रूट से भारत लौटाने की सुविधा प्रदान की गई. इससे वहां पर फंसे हुए भारतीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है. इसके बाद पाकिस्तान मे फंसे हुए भारतीय नागरिकों के वाघा से पैदल मार्ग के जरिए भारत वापस आने का क्रम शुरू हो गया है. 

इसी के अन्तर्गत सर्वप्रथम मुनाबाव रूट से थार एक्सप्रेस के जरिए ईद मनाने के लिए पाकिस्तान गए जैसलमेर के 10 निवासियों का रूट बदलने के बाद वो वापस भारत लौट आए तथा आज वो जैसलमेर के अपने गांव भी पहुंच गए. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*