नईदिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की अहम बैठक हो रही है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है. इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद हैं.
चुनाव समिति की बैठक से पहले हो रही इस मीटिंग में उम्मीदवारों की लिस्ट और चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो रही है.
इससे पहले मंगलवार को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच राज्य में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई थी. सूत्रों का यह भी कहना है कि बीजेपी अकाली दल को हरियाणा में मात्रा 2 सीटें देना चाहती है.
दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोमवार को कुरुक्षेत्र के स्टर्लिंग रिसोर्ट में शिरोमणि अकाली दल के नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी के दावेदारों की स्क्रीनिंग करने पहुंचे.
Bureau Report
Leave a Reply