नईदिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet Meeting) में रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया. बैठक के दौरान फैसला हुआ कि 11 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी बोनस के तौर पर दी जाएगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया रेलवे कर्मचारियों को बोनस की यह रकम वेतन की तरह ही दी जाएगी.
रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने के लिए सरकार को कुल 2024 करोड़ रुपया खर्च करना होगा. यह लगातार छठा साल है जब सरकार की तरफ से बोनस का ऐलान किया गया है. सरकार का मानना है बोनस देने से रेलवे कर्मचारियों की कार्य करने की क्षमता में इजाफा होगा. आपको बता दें इस समय भारतीय रेलवे में करीब 11.52 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस फैसले का फायदा सभी को मिलेगा.
कैबिनेट ने ई-सिगरेट पर भी लगाया प्रतिबंध
इसके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक के दौरान ई-सिगरेट को प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया. इस निर्णय के बाद अब देश में ई-सिगरेट बनाने, बेचने, एक्सोर्ट-इंम्पोर्ट करने और ड्रिस्ट्रीब्यूशन सभी पर रोक होगी.
Bureau Report
Leave a Reply