Heavy Rainfall: उत्तर प्रदेश में जारी है मौसम की मार, बलिया जेल में घुसा बारिश का पानी

Heavy Rainfall: उत्तर प्रदेश में जारी है मौसम की मार, बलिया जेल में घुसा बारिश का पानीनईदिल्ली: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश कहर बन लोगों पर मुसीबत ढा रही है. उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का कहर देखने को मिल रहा है कई निचले इलाकों में पानी घुसने से लोगों को खासा परेशानी हो रही है. वहीं बलिया जेल में बारिश का पानी घुस गया है जिसकी वजह से पूरा जेल तालाब बन चुका है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश अब परेशानी का सबब बन चुकी है. खबरों की मानें तो पानी भरने से तकरीबन 45 महिलाओं समेत 500 बंदियों को आजमगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 350 बंदियों की क्षमता वाले जिला कारागार में करीब 900 बंदी थे. 

पिछले 24 घंटे में दैवीय आपदा के कारण 14 लोगों की मौत और छह घायल हो गए हैं. वहीं पिछले चार दिनों में लगभग 104 लोगों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश सरकार ने मौसम की मार के चलते हुए मौतों का आंकड़ा जारी किया है. 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और बारिश को देखते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही अधिकारियों की छुट्टी निरस्त करने का भी आदेश सीएम की तरफ़ से जारी किया गया है. बाढ़ राहत में तेज़ी लाने के अलावा जलभराव की स्थिति में निकासी की व्यवस्था और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए भी मुख्यमंत्री की तरफ़ से आदेश दिया गया है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*