नईदिल्ली: कांग्रेस नेता और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्पीच देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से मप्र की जनता देख रही है. मैं भी देख रहा हुं, आप भी देख रहे हैं. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. कुछ समय पहले शिवराज सिंह ने बयान दिया था कि मप्र में कमलनाथ की सरकार के कारण बरसात नहीं हो रही है लेकिन ऐसी बरसात हुई है कि नदी तालाब बांध सब लबालब भर गए हैं. बारिश के कारण कई स्थानों पर फसल खराब हूई जन हानि हुई.
शिवराज सिंह चौहान पर जीतू पटवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 साल शिवराज सिंह की सरकार रही. शिवराज ने उस वक्त केंद्र सरकार के सामने धरना प्रदर्शन किए. उस वक्त मंत्री मंडल के सदस्यों के साथ भोपाल में धरने पर बैठ गए थे. जीतू पटवारी ने आगे कहा कि शिवराज सिंह को छपास की बीमारी है. टीवी, अखबार में छपते नहीं दिखते नहीं तो उनको अच्छा नहीं लगता. टीवी पर नहीं दिखते तो भाभी शायद शिकायत करती हैं.
जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को दी गई राशि रोके जाने के आंकड़े बताते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार संवेदनशील है. किसानों के साथ खड़ी है. शिवराज सरकार ने तो खजाना खाली छोड़ा है. शिवराज सिंह जब मध्य प्रदेश के सीमए थे तो संवेदनशील व्यक्ति थे, लेकिन पद से हटने के बाद आपकी मानसिक स्थिति दूसरे तरीके की हो गई है. आपको किसी मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए.
Leave a Reply