उज्जैनः उज्जैन पहुंचे प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज कोठी रोड स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. दरअसल, 2 दिन पहले ही अंबेडकर की मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके चलते आक्रोशित समर्थकों ने इस घटना का जमकर विरोध किया और नारेबाजी भी की. इसके बाद तत्काल नई मूर्ति मंगा कर इसका अनावरण कराया गया. साथ ही इस क्षेत्र से प्रशासन ने अतिक्रमण भी हटाया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की जुबान फिसल गई और उन्होंने किसानों के लिए केंद्र से राहत राशि नहीं आने के चलते उनके मंत्रियों को नपुंसक तक कह डाला.
प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह का आरोप है कि भाजपा नेता माटी का कर्ज नहीं उतार रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश किसानों के बल पर चलने वाला प्रदेश है. भारी वर्षा के चलते कई जगहों पर फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हमने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि हमारे पास और भी प्रदेश हैं. अगर ऐसा है तो मध्य प्रदेश में क्यों राजनीति करते हो. अपने 29 सांसद भी वहीं ले जाओ. वह जहां, पढ़े-लिखे जहां बड़े हए वहां की माटी का कर्ज नहीं उतार पा रहे हैं.
Bureau Report
Leave a Reply