नईदिल्ली: बारिश के मौसम में बाढ़ ने सिर्फ इंसानों को ही नहीं जंगली जानवरों को भी अपना शिकार बना रखा है. गुजरात से एक ऐसा ही तस्वीर सामने आया है जिसमें एक शेरनी अपने बच्चे को नदी पार कराते नजर आ रही है. गिर के जंगलों से सामने आया ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस तस्वीर में शेरनी अपने शावक को मुंह से पकड़कर बाढ़ में उफनाती नदी के बीच से सुरक्षित ऊंचाई वाली जगह पर ले जाते नजर आ रही है.
गिर के जंगल से सामने आया ये तस्वीर लोगों के बीच छाया हुआ है. गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. वहीं बिहार में भी बारिश का कहर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है.
गुजरात के ही वड़ोदरा शहर के वाघोड़िया के वेजलपुर गांव में एक नौ फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया है. शिकार की तलाश में निकला अजगर रिहायशी इलाके में जा पहुंचा जिसे स्थानीय लोगों ने देख लिया और रात के समय टॉर्च की रोशनी से अजगर का रेस्क्यू किया गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद इस अजगर का रेस्क्यू हो पाया, बाद में वनविभाग की टीम द्वारा अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.
Bureau Report
Leave a Reply