नईदिल्ली: इलाज के लिए राहत की उम्मीद कर रहे पी चिदंरबम को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने एम्स से कहा कि चिदंबरम को इलाज के लिए एक बोर्ड बनाये जिसमें चिदंबरम का इलाज कर रहे उनके फ़ैमिली डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी को शामिल करें. दरअसल चिदंबरम हैदराबाद अपने फैमिली डॉक्टर रेड्डी से ईलाज करवाने की मांग कर रहे थे जिसे कोर्ट ने नकार दिया. दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट में पी चिदंबरम ने मेडिकल ग्राउंड पर तीन दिन के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी. चिदंबरम की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. पहली बार 7 अक्टूबर को एम्स में चेकअप कराया गया. वह आंत की बीमारी से जूझ रहे हैं. आशंका ये है कि ये रोग कैंसर में बदल सकता है.
Bureau Report
Leave a Reply