चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में उत्साह, सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत

चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में उत्साह, सेंसेक्स और निफ्टी मजबूतमुंबई: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से देश के प्रमुख शेयर बाजर शुरुआत में काफी उत्साहित देखे गए. लेकिन कुछ देर बाद शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स ने 164 अंक की तेजी के साथ 39,223.01 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. वहीं 50 अंक वाले निफ्टी ने 57 अंक की तेजी के साथ 11,661.65 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. बैंक निफ्टी की बात करें तो यहां भी अच्छा कारोबार होता दिखाई दिया और यह 29648 के स्तर पर खुला.

हालांकि कुछ समय बाद शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.15 बजे सेंसेक्स 84.45 अंक की तेजी के साथ 39143.28 के स्तर पर दिखाई दिया. वहीं निफ्टी 21.85 अंक चढ़कर 11625.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान ऑटो, पीएसयू टेलीकॉम सेक्टर के शेयर में गिरावट और आईटी, टेक, बैंकिंग सेक्टर के शेयर में तेजी देखी गई.

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 94.99 अंक की तेजी के साथ 39,058.83 पर और निफ्टी 15.75 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,604.10 पर बंद हुआ था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*