नईदिल्लीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज दिल्ली के शालीमार बाग के हैदरपुर रामलीला मैदान से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प यात्रा की शुरुआत की. गृह मंत्री अमित शाह खुद भी इस मौके पर पैदल चले. करीब 1.5 किलोमीटर का सफर उन्होंने पैदल तय किया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी थे.
अमित शाह ने कहा, ‘आज से अभियान शुरू हो रहा है, बीजेपी के कार्यकर्ता गांधी के मूल्यों को जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे. 15 दिन तक बीजेपी के जनप्रतिनिधि 150 किलोमीटर तक पदयात्रा करके गांधीजी के सिद्धांतों को स्थापित करने का काम करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘आज गांधी जयंती के दिन पूरा देश उस महामानव को स्मरण कर रहा है. 150 वी जयंती पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है, इसीलिए मोदी जी ने इसे जन जन का कार्यक्रम बनाने का फ़ैसला किया. महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया मे भारतीय मूल्यों की स्वीकृति दिलाई.गांधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने आज़ादी के पहले थे. मोदी जी ने हमेशा गांधी जी के विचारों को चरितार्थ किया है, आज़ादी की बाद शायद की किसी प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को जान आंदोलन बनाने का काम किया होगा.
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, ‘एक स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर ये बहुत खुशी की बात है कि एक प्रधानमंत्री देश को स्वच्छ रखने जा अभियान चला रहा है. खुले में शौच मुक्त अभियान पूरी तरह सफल रहा है. अब हम लोग बड़े पैमाने पर प्लास्टिक से डीज़ल बनाएंगे. दिल्ली में भी प्लांट लगाएंगे.’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘गृह मंत्री जी का 500 मीटर ही चलने का कार्यक्रम था लेकिन वह करीब डेढ़ किलोमीटर चल लिए. ये बताता है कि सरकार इस अभियान को लेकर कितनी गम्भीर है. अब गांधी जी के संदेश और स्वच्छता अभियान के संदेश को लेकर गली गली गांव गांव तक जाएंगे.’
अमित शाह ने आगे कहा, ‘कांग्रेसियों के जमाने में जो पढ़े हुए हैं, अगर वो कचरा ईधर उधर डालते हैं. तो पोते कहते हैं कि कचरा यहां नहीं डब्बे में डालते हैं. हम पुरुषार्थ करते हैं तो भगवान भी आशीर्वाद देते हैं.
अमित शाह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, ‘ सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी दुनिया के लिए खतरा है, इससे कई बीमारियां होती है. यह मिट्टी और पानी में घुलती नहीं है. हम गाय को गौ माता कहते हैं.. पूरा देश मानता है.. पूजा भी करता है ….गौमाता के पेट से 50 किलो प्लास्टिक जब निकलता है तो हमें पता चलता है कि इस से कितना बड़ा खतरा है. बीजेपी के कार्यकर्ता गांधी के मूल्यों को जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे.’
Bureau Report
Leave a Reply