पंडोरी गोला ब्लास्ट: आरोपियों का खुलासा, सुखबीर बादल के खिलाफ रची थी साजिश!

पंडोरी गोला ब्लास्ट: आरोपियों का खुलासा, सुखबीर बादल के खिलाफ रची थी साजिश!तरनतारन: 5 सितंबर को पंडोरी गोला में हुए ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक तरनतारन के गांव पंडोरी गोला बम धमाके की साजिश रचने में शामिल मलकीत सिंह उर्फ शेरा और बिक्रम सिंह पंजवड़ उर्फ बिक्कर ने नवम्बर 2016 में पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को बम से उड़ाने की साजिश रची थी.

उन्होंने बताया है कि 2016 में बरगाड़ी बेअदबी मामले के बाद इन्होंने सुखबीर बादल की हत्या की साजिश रची थी. पूछताछ में सामने आया है कि इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता बिक्रम सिंह बिक्कर 2018 में ऑस्ट्रिया फरार हो गया था. बिक्कर आईईडी बनाने में माहिर है. 

बता दें कि पंजाब का माहौल खराब करने के लिए पंजाब के युवाओं की मानसिकता के साथ विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थक खेल रहे हैं. पंजाब में फ्रीडम 2020 के तहत दहशत फैलाने के मक्सद से इन युवाओं को इस्लामिक देश अरमेनिया से फंडिंग हो रही है. 4 सितंबर की रात तरनतारन के गांव पंडोरी गोला में हुए ब्लास्ट के 12वें दिन पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी. 16 सितंबर को गिरफ्तार किए गए तरनतारन के गांव दीनेवाल निवासी मनदीप सिंह की निशानदेही पर इस धमाके के मुख्य आरोपी हरजीत सिंह सहित 6 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अरमेनिया में बैठे खालीस्थानी समर्थकों के कहने पर गिरफ्तार आरोपियों  ने किसी सार्वजनिक जगह पर धमाका करना था. दूसरी तरफ पुलिस ने मनदीप को 4 दिन के रिमांड पर लिया है. जांच में पता चला कि मनदीप गांव का पंच भी है और दिव्यांग होने के बावजूद भला हो भला नामक समाजसेवी संस्था भी चलाता था. इनमें अमृतपाल सिंह अम्मी धमाके में गंभीर घायल हुए गुरजंट सिंह जंटा का चचेरा भाई है.

आरोपी हरजीत सिंह विदेश के दौरे भी कर चुका है. एसएसपी ध्रुव दहिया का कहना है कि इनमें से कुछ आरोपी बम बनाने व कुछ फेंकने में माहिर हैं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि विदेश में बैठकर पंजाब में खालिस्तान बनाने वाले लोगों ने इनका ब्रेनवॉश किया था. ये सार्वजनिक जगह पर धमाका कर दहशत पैदा करना चाहते थे. चार सितंबर की रात को खाली प्लॉट से कुछ दिन पहले दबाए गए बम को निकालते समय ब्लास्ट हो गया था. जिसमें तरनतारन के गांव बचड़े निवासी हरप्रीत सिंह और कदगिल निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की की मौत हो गई थी और गांव बचड़े निवासी गुरजंट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*