बाढ़ प्रभावित कर्नाटक को 1200 और बिहार को मिलेगा 613 करोड़ रुपये का राहत पैकेज

बाढ़ प्रभावित कर्नाटक को 1200 और बिहार को मिलेगा 613 करोड़ रुपये का राहत पैकेजनईदिल्ली: केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित कर्नाटक और बिहार के लिए राहत पैकेज जारी कर दिया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर बताया कि नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड से बिहार को 400 करोड़ और कर्नाटक को 1200 करोड़ रुपये के अग्रिम राहत राशि जारी कर दी गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने बिहार के एसडीआरएफ के लिए अपने हिस्से की दूसरी किस्त को अग्रिम रूप से जारी करने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य को 213.75 करोड़ रुपये मिलेंगे.

27 और 30 सितंबर के बीच लगातार हुई भारी बारिश के बाद राजधानी पटना सहित बिहार के 15 जिलों में बाढ़ आई हुई है. इससे करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा कर्नाटक में भी प्राकृतिक आपदा के चलते बड़ी तादाद में जान-माल का नुकसान हो चुका है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*