मेट्रो में सफर करने वालों को भीड़ से मिलेगी राहत, DMRC ने बनाया खास प्‍लान

मेट्रो में सफर करने वालों को भीड़ से मिलेगी राहत, DMRC ने बनाया खास प्‍लाननईदिल्ली: मेट्रो यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मेट्रो का सफर आरामदायक बनाने के लिए हरेक ट्रेन में कोच बढ़ाने का फैसला किया है.

6 कोच वाली ट्रेन में बढ़ेंगे डिब्‍बे
दिल्ली मेट्रो की योजना मार्च 2021 तक सभी 6 कोच वाली ट्रेनों को 8 कोचों में बदलने और उन्हें रेड (Red), येलो (Yelloe) और ब्लू (Blue) लाइन सेवाओं में लगाने की है. अभी इन 3 लाइनों पर 6 कोच और 8 कोच, दोनों तरह की ट्रेनें चल रही हैं.

120 नए कोच खरीदेगा DMRC
DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 120 नए कोच की खरीद कर रहा है. यह काम मार्च 2021 तक पूरा होने की संभावना है. रेड लाइन (लाइन 1) पर 39 छह कोच वाली ट्रेन, येलो (लाइन 2) पर 12 और ब्लू लाइन (लाइन 3-4) पर छह कोच वाली नौ ट्रेन हैं.

ब्‍लू और येलो लाइन सबसे व्‍यस्‍त
ब्लू और येलो लाइन सबसे व्यस्त कॉरिडोर हैं और इस पर ज्यादातर 8 कोच वाली ट्रेनें हैं. हालांकि, अब भी छह-कोच वाली कुछ ट्रेनें बची हैं और ये पूरी तरह से आठ-कोच ट्रेन सेट में बदल जाएंगी.

Bureau Report
 
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*