नईदिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से कटरा जाने के लिए नई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन (New Delhi to Katra Vande Bharat Express) के लिए जाने वालों भक्तों को इस नवरात्र में बड़ा तोहफा दे दिया है. आम यात्रियों के लिए ट्रेन 5 अक्टूबर से शुरू होगी. ट्रेन की टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से इस बारे में पहले ही घोषणा की जा चुकी है. ट्रेन की कुर्सियों को जरूरत पड़ने पर 180 डिग्री पर घुमाया जा सकता है.
बिना खाने-पीने के भी बुक हो सकेगा टिकट
आपको बता दें हफ्ते में 6 दिन चलने वाली यह वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर में 2 बजे कटरा पहुंचेगी. मंगलवार को ट्रेन को नहीं चलाया जाएगा. कटरा से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के लिए खाने-पीने की पेड सुविधा भी आईआरसीटीसी की तरफ से मुहैया कराई जा रही है. आप चाहते हैं बिना खाने-पीने के भी ट्रेन का टिकट बुक करा सकते हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस की 10 खूबियां
– वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है.
– भारतीय रेलवे की इस ट्रेन में शताब्दी ट्रेनों जैसी यात्री श्रेणी और बेहतर सुविधाएं हैं.
– पूरी ट्रेन में 16 वातानुकूलित कोच हैं जिनमें दो एग्जीक्यूटिव क्लॉस के हैं.
– ट्रेन में 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, यानी एक हजार से ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं.
– इस ट्रेन में शताब्दी के बराबर ही कोच संख्या होने के बावजूद भी शताब्दी से कहीं अधिक सीटें है.
– इंजनलैस इस आधुनिक ट्रेन के सभी कोच में स्वचालित दरवाजे, जीपीएस आधारित दृश्य-श्रव्य यात्री सूचना प्रणाली है.
– मनोरंजन के उद्देश्य से भी ट्रेन के अंदर हॉटस्पॉट वाईफाई और बेहद आरामदायक सीटें हैं.
– सभी शौचालय बायो-वैक्यूम फीचर वाले हैं.
– यात्रियों को गर्म खाना और शीतल पेय के लिये हर कोच में पेंट्री (रसोई) की सुविधा है.
– यात्रियों के आराम को देखते हुए हर कोच में गर्मी और ध्वनि से बचाव की विशेष व्यवस्था है.
दिल्ली से कटरा ट्रेन का किराया
– एसी चेयर कार : 1630 रुपये (बेस किराया 1120 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपये + कुल जीएसटी 61 + कैटरिंग चार्ज 364 रुपये).
– एग्जिक्यूटिव चेयर कार : 3015 रुपये (बेस किराया 2337 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपये + कुल जीएसटी 124 रुपये + कैटरिंग चार्ज 419 रुपये).
कटरा से दिल्ली के लिए ट्रेन का किराया
– एसी चेयर कार :1570 रुपये (बेस किराया 1116 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपये + कुल जीएसटी 61 रुपये + कैटरिंग चार्ज 364 रुपये).
– एग्जिक्यूटिव चेयर कार : 2965 रुपये (बेस किराया 2337 रुपये + रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपये + सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपये + जीएसटी 124 रुपये + कैटरिंग चार्ज 369 रुपये)
दिल्ली से बनारस के बीच चली पहली वंदे भारत
मेक इन इंडिया के तहत तैयार की गई पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली से बनारस के बीच चलाया गया था. इस ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में तैयार की गई ट्रेन को पहले T-18 नाम दिया गया था, बाद में इसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया. वाराणसी के वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होती है और दोपहर 2 बजे बनारस पहुंचती है. रास्ते में कानपुर और इलाहाबाद पर पर कुछ देर के लिए इसका स्टापेज है.
Leave a Reply