नईदिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिरसा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते गोपाल कांडा ने कहा है कि उन्होंने बिना शर्त के बीजेपी को समर्थन दिया है. कांडा ने कहा है कि उनका परिवार आरएसएस से जुड़ा रहा है.
गोपाल कांडा ने कहा, हमने अपना रुख गुरुवार को ही साफ कर दिया था. हम चाहते हैं जैसे मोदीजी के नेतृत्व में पूरा देश विकास की ओर अग्रसर है वैसे ही हरियाणा भी हो. हम 5-6 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से शीर्ष नेताओं से बात की और बिना शर्त उन्हें समर्थन दे दिया.
कांडा ने दावा किया कि बीजेपी को समर्थन देने के लिए उनपर कोई दबाव नहीं हैं. कांडा ने कहा, मेरे पिताजी 1926 से आरएसएस से जुड़े हुए थे. उन्होंने पहला आम चुनाव जनसंघ के टिकट पर ही लड़ा था तो हम तो हमेशा से ही इस परिवार का हिस्सा थे.
हुड्डा सरकार में मंत्री रहे कांडा ने कांग्रेस को 2009 में समर्थन देने पर कहा, ‘तब बीजेपी की चार ही सीटें आई थीं और आईएनएलडी की 31 सीटें थीं उस समय हमने तय किया था कि प्रदेश में ओमप्रकाश चौटाला की सरकार नहीं बनने देनी इसलिए हमने कांग्रेस को समर्थन दिया था.’ बता दें साल 2009 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत कर विधायक बने थे और उस समय हरियाणा की हुड्डा सरकार में उन्हें मंत्रिपद भी मिला था.
Bureau Report
Leave a Reply