Flipkart का दावा, फेस्टिव सेल में हर सेकेंड में बिका एक TV, हर दिन बिके 2.4 लाख हेडफोन

Flipkart का दावा, फेस्टिव सेल में हर सेकेंड में बिका एक TV, हर दिन बिके 2.4 लाख हेडफोननईदिल्ली: फ्लिपकार्ट ने हाल ही में खत्म हुई अपनी फेस्टिव महासेल को लेकर कई बड़े दावे किए हैं. 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चली इस महासेल से खरीददारी के लिए लोग टूटकर पड़े हैं. इस सेल के खत्म होने के बाद फिल्पकार्ट ने इसके आंकड़े जारी किए हैं जिसमें कई हैरान करने वाले दावे किए गए हैं 

फिल्पकार्ट ने कहा है कि कंपनी ने हर एक सेंकेंड में एक टीवी बेचा है. एक मिनट में 500 ब्यूटी प्रोडेक्ट बेचें हैं. हर एक घंटे 1.2लाख फैशन प्रोडेक्ट बिके हैं. हर दिन 2.4 लाख हेडफोन बिके हैं. 

कंपनी ने सबसे हैरान करने वाले दो दावे किए हैं जिनमें से एक में उसने कहा है कि सेल के दौरान कुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं से 17 गुना ज्यादा लोगों ने वेबसाइट विजिट की.

कंपनी ने दावा किया है कि लोगों ने इस सेल से खरीददारी कर करीब 80 अरब रुपये की बचत की है गौरतलब है कि ऑनलाइन कस्टमर्स में फिल्पकार्ट की इस सेल का खासा क्रेज रहता है. 

माना जा रहा है कि फेस्टिव सेल के साथ ही फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग के मैदान में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 

 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*