J&K:राम माधव ने कहा, ‘जो नेता लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं, उनसे कहो पहले खुद कुर्बानी दें’

J&K:राम माधव ने कहा, 'जो नेता लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं, उनसे कहो पहले खुद कुर्बानी दें'श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने रविवार को कहा कि यहां नजरबंद कुछ नेता लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि वह हथियार उठाएं और बलिदान दें. राम माधव रविवार को श्रीनगर के टैगोर हॉल में बीजेपी समर्थकों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसे नेताओं को कहें कि पहले वे अपना बलिदान दें और फिर अन्य लोगों को ऐसा करने के लिए कहें.’ माधव ने आगे कहा, ‘ऐसी राजनीति नहीं चल सकती है. नया प्रशासन ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ ही चलेगा. यही मोदी सरकार का सिद्धांत है.’

5 अगस्त के बाद से अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पहली बार किसी बीजेपी नेता ने कश्मीर में जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि यदि 200-300 लोगों को नजरबंद रखने से शांति मिलती है, तो उन्हें वहां कुछ और देर के लिए रहने दें. माधव ने कहा, ‘हम विकास और शांति के रास्ते पर चलेंगे और यदि ऐसा करने के लिए 200-300 लोगों को भी नजरबंद रखना पड़ा तो हम रखेंगे.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है, अब वह नाम मात्र की रह गई हैं. उन्होंने कहा कि अब जम्मू एवं कश्मीर के लिए केवल दो रास्ते हैं- शांति और विकास.

माधव ने कहा, ‘और इसमें जो कोई भी बाधा बनेगा उसके साथ दृढ़ता से निपटा जाएगा. भारत में ऐसे लोगों के लिए कई जेल हैं.’ उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 को रद्द करने की बात पहले कांग्रेस ने ही कि थी. माधव ने कहा कि नेहरू ने खुद कहा था कि अनुच्छेद 370 समय के साथ धीरे-धीरे घिस जाएगा, लेकिन अब इसे भावना के रूप में संदर्भित किया जा रहा है.

बीजेपी महासचिव ने कहा, ‘दोस्तो, लोगों की भावना से बड़ी कोई भावना नहीं है.’ इस अफवाह पर कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद नौकरी और जमीन भी चली जाएगी, माधव ने कहा, ‘लोगों के हित के खिलाफ कुछ भी नहीं किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक नौकरी इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगी.’

माधव ने लोगों से प्रोपोगेंडा का शिकार न होने का आग्रह किया.

 
Bureau Report
 

 

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*