नईदिल्ली: अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की एनुअल टेररिज़्म रिपोर्ट में पाकिस्तान पर फिर सवाल खड़े किए गए हैं. वहीं, इस रिपोर्ट में भारत को आतंक के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का साथी बताया गया है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पकिस्तान ने बातें तो बहुत की, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं किया. अफ़ग़ान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के लिए पाकिस्तान अभी भी सेफ हैवेन बना हुआ है और यहां से ये संगठन लगातार ऑपरेट कर रहे हैं. साथ ही अफ़ग़ानिस्तान में शांति प्रक्रिया में लगे यूएस और अफ़ग़ानिस्तान आर्मी के लिए खतरे का काम कर रहे हैं.
इसके अलावा रिपोर्ट में एक और बड़ी बात कही गई है कि पाकिस्तान खासतौर पर लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों पर शिकंजा कसने में कुछ ख़ास नहीं कर पाया है और पाकिस्तान की जमीन पर ये संगठन न सिर्फ फंड रेज़ कर रहे हैं बल्कि पाकिस्तान की जमीन पर ही रिक्रूटमेंट और ट्रेनिंग भी करा रहे हैं. रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि इन संगठनों से ताल्लुक रखने वाले लोग आम चुनावों में भी खड़े होते हैं.
Bureau Report