अरवल: आजकल के युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने और नाम कमाने के मोह में अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं. अक्सर देखा गया है कि खासतौर पर नई पीढ़ी के लोग रातोंरात नाम कमाने की सनक में खतरनाक सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते हैं. इतना ही नहीं कथित स्टाईल और कुछ अलग करने की होड़ में बिना सोचे-समझे मुसीबत को न्यौता दे बैठते हैं.
बिहार के अरवल में ऐसे ही एक बाइक सवार युवक को स्टंट करना महंगा पड़ गया. दरअसल जिले के करपी-इमामगंज मेन रोड पर एक युवक को अपने दोस्तों पर रौब झाड़ने की ऐसी सनक सवार हुई कि वो बाइक पर बैठकर खतरनाक स्टंट करने लगा.
इस दौरान वो एक पैर जमीन पर टिकाकर बाइक को जोर से गोल-गोल घुमाने लगा. युवक के पास खड़ा दोस्त न सिर्फ उसके कारनामे को रिकॉर्ड करने लगे, बल्कि उसकी इस हरकत पर तालियां भी बजाने लगे.
ये सब देखकर बाइक सवार का मनोबल बढ़ गया और वो बाइक को और तेज घुमाने लगा. लेकिन अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर सड़क से गुज़र रही तेज रफ्तार पिकअप वैन से टकरा गई.
हादसा कितना गंभीर था. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भिड़ंत के बाद बाइक 5 फीट दूर तक उछल गई.
युवक बिना हेलमेट पहने ही स्टंटबाजी कर रहा था पर गनीमत रही कि हादसे में लड़के की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गया है.
फिलहाल घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, घायल युवक करपी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का रहने वाला है. घायल युवक अपने दोस्तों के कहने पर ही बाइक से स्टंट कर रहा था.
Leave a Reply