जयपुर: राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा निकाय चुनाव की दुर्लभ तस्वीरों का कलेक्शन, ये है वजह

जयपुर: राज्य निर्वाचन आयोग कर रहा निकाय चुनाव की दुर्लभ तस्वीरों का कलेक्शन, ये है वजहजयपुर: राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव (Rajasthan Local Body Election 2019) से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों का कलेक्शन कर रहा है. आयोग चाहता है कि विभिन्न समय में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से करवाए गए चुनाव में आए बदलाव को मतदाता भी देख सकें. इसके लिए आगामी 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोग की ओर से एग्जीबिशन भी लगाई जा सकती है.

राज्य चुनाव आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने इन चुनावों में इसको लेकर ऑब्जर्वर्स जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निग अधिकारियों को खास निर्देश भी दिए थे कि चुनाव के दौरान कोई खास मोमेंट नजर आए तो उसे क्लिक करें और आयोग को भिजवाएं.

प्रेम सिंह मेहरा अपने चेंबर ने भी 60 और 70 दशक की पुरानी चुनाव से जुड़ी पिक्चर्स को लगा रखा है. वह उन तस्वीरों को लेकर बताते हैं कि कैसे उस समय भी लोकतंत्र में लोगों का गहरा विश्वास था. कम संसाधन के बावजूद शांतिपूर्ण मतदान होता था. उस समय खुले में मतदान होता था. समय लोग बैलगाड़ी ऊंट गाड़ी में बैठकर मतदान के लिए आया करते थे.

 

Bureau Report

 

 
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*