तीस हजारी कांड: DCP मोनिका भारद्वाज के साथ हुई बदसलूकी की निंदा, स्वत: संज्ञान लेगा महिला आयोग

तीस हजारी कांड: DCP मोनिका भारद्वाज के साथ हुई बदसलूकी की निंदा, स्वत: संज्ञान लेगा महिला आयोगनईदिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी अदालतमें शनिवार को हुए बवाल के कई सनसनीखेज खुलासे सीसीटीवी वीडियोज के जरिए धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. ऐसे में उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि वह इसका स्वत: संज्ञान लेंगी.

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा ने कहा, ‘मैं इसकी निंदा करती हूं. मैं स्वत: संज्ञान लेने जा रही हूं और इस बारे में बार काउंसिल एवं दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखूंगी.’

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों और वकीलों की झड़प की सूचना पर डीसीपी मोनिका कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कोर्ट परिसर पहुंचती हैं, लेकिन वहां हंगामा कर रहे वकीलों ने उनसे बात के बजाय उनसे बदसलूकी करना शुरू कर दी. यही नहीं, हंगामे के बीच वकीलों के झुंड ने महिला पुलिस अफसर पर हमला भी कर दिया.

तस्वीर में साफ तौर पर रिकॉर्ड हुआ है कि डीसीपी मोनिका भारद्धाज को हमले से बचाते हुए दो लोग कोर्ट परिसर से बाहर की ओर दौड़ते हैं. उनके पीछे सैकड़ों की तादाद में उग्र वकील दौड़ रहे हैं. हमले और बदसलूकी का यह 1:50 मिनट का तस्वीर कोर्ट के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि शनिवार को तीस हजारी अदालत परिसर में पार्किंग को लेकर एक वकील और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच मामूली बहस हो गई, जिससे बाद इसने हिंसा का रूप ले लिया. इस दौरान एक वकील को गोली भी लग गई थी.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*