कोटपुतली: जयपुर ग्रामीण पुलिस ने जिले में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित आशीर्वाद पंजाबी ढाबे पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने सवा चार लाख रुपये की अफीम (Poppy) और 115 किलो डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है.
मौके से फरार हो गया एक आरोपी
जयपुर ग्रामीण एसपी की स्पेशल टीम ने कोटपूतली में हाईवे स्थित होटल पर छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा अवैध मादक पदार्थों का जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को दिया अंजाम टीम ने नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया, वहीं एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. आरोपियों से बरामद हुए 3.23 लाख रुपये की नगदी सहित पकड़े गए अफीम और डोडा पोस्त की बाजार कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है.
टीम कर रही आरोपियों से पूछताछ
कोटपूतली के कंवरपुरा स्थित जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर आशीर्वाद पंजाब ढाबा पर की कार्रवाई के दौरान टीम ने काम किया. इस दौरान डीएसपी रजत विश्नोई, कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव, एसटीएससी सेल डीएसपी सुनील कुमार, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मौके मौजूद रहे. टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Bureau Report
Leave a Reply