नेपाल में चीन के सहयोग से निर्मित पनबिजली परियोजना शुरू, 60 MW बिजली का होगा उत्‍पादन

नेपाल में चीन के सहयोग से निर्मित पनबिजली परियोजना शुरू, 60 MW बिजली का होगा उत्‍पादनबीजिंग : नेपाल में चीनी कचोपा ग्रुप लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित अपर त्रिशूल 3ए पनबिजली परियोजना की सोमवार को औपचारिक तौर पर शुरू कर दी गई. एक विशेष कार्यक्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राजधानी काठमांडू में इसकी शुरुआत की. ओली ने प्रधानमंत्री भवन में 60 मेगावाट पनबिजली उत्पादन परियोजना के प्रतीकात्मक बटन को दबाकर इसका उद्घाटन किया और दूसरे अधिकारियों के साथ परियोजना के वीडियो को देखा.

ओली ने कहा कि अपर त्रिशूल पनबिजली के इस्तेमाल से देश में बिजली के आयात में कमी आएगी और आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी. औद्योगीकरण और कृषि आधुनिकीकरण को इससे मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अन्य निमार्णाधीन पनबिजली परियोजनाओं के पूरा होने के बाद नेपाल का अर्थतंत्र उन्नत होगा.

अपर त्रिशूल पन बिजलीघर चीन सीमा से लगे नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र रसुवा क्षेत्र में स्थित है. यह चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सीमावर्ती चिलोंग कांउटी से 32 किमी दूर है.

इस पन बिजलीघर में कुल दो जेनरेटर सेट हैं. हर एक की उत्पादन क्षमता 30 मेगावाट है. इस परियोजना के निर्माण के लिए कुल 12 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की धनराशि का निवेश किया गया. इस वर्ष मई और अगस्त महीने में दोनों जेनरेटर सेट का संचालन शुरू हुआ. बताया गया है कि इस पन बिजलीघर से नेपाल में करीब आठ प्रतिशत की बिजली मांग पूरी होगी. इस परियोजना का निर्माण जून 2011 में शुरू हुआ.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*