गोवा: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री समस्या का हल खोजने की जगह आरोप लगाने की राजनीति कर रहा है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, दिल्ली सरकार ने विज्ञापनों पर 1500 करोड़ रुपये खर्च कर दिए अगर दिल्ली यह पैसा पंजाब और हरियाणा के किसानों को देती यह ज्यादा फायदेमंद होता.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था हमें समझना पड़ेगा बीमारी क्या है और उसका इलाज क्या है। इस समय दिल्ली के ऊपर चारों तरफ पराली जलने से पैदा हुआ धुआं छाया हुआ है. केजरीवाल ने कहा था, ‘दिल्ली की जनता अब खट्टर, कैप्टन और केंद्र सरकार से कंक्रीट टाइमलाइन चाहती है, की वो पराली जलाने पर रोक कब लगाएंगे?’
Leave a Reply