नईदिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा लेकिन सांसदों की उपस्थिति स्पीकर समेत सत्ता पक्ष के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है. बुधवार को संसद के निचले सदन लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आ गए थे लेकिन बीजेपी के आधे सांसद लोकसभा में गायब दिखे. पीएम मोदी एक घंटे पूरे प्रश्नकाल के दौरान बैठे रहे लेकिन लेट लतीफ सांसद आते रहे फिर भी तकरीबन सत्ता पक्ष की बेंच खाली रही.
लेकिन जब पीएम सदन बैठे थे उस वक्त सदन में बीजेपी सांसद तो छोड़िए सिर्फ दर्जनभर मंत्री ही मौजूद थे. इस दौरान दिल्ली से सिर्फ मीनाक्षी लेखी ही सदन में थीं और दिल्ली के बाकी सांसद भी गायब थे. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल के दौरान भी बीजेपी सांसदों की संख्या और कम हो गई. प्रश्नकाल में सीटों की गिनती भी की गई, गिनती में पाया गया कि एनडीए और बीजेपी के तकरीबन 150 सांसद सदन से गायब थे.
बता दें कि पीएम मोदी कई बार पार्टी सांसदो की बैठक में बीजेपी सांसदों को नसीहत दे चुके है कि हाउस में वक़्त पर पहुंचे और सदन को गंभीरता से लें.
Bureau Report
Leave a Reply