महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना की बैठक में एकनाथ शिंदे का नाम आगे- सूत्र

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना की बैठक में एकनाथ शिंदे का नाम आगे- सूत्रमुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी गतिविधियां लगातार बदल रही हैं. शिवसेना विधायकों की मतोश्री पर जारी बैठक में पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे का नाम अगले मुख्यमंत्री के तौर पर सामने आया है. 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में शिवसेना विधायकों ने उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री बनने की मांग की . लेकिन उद्धव ठाकरे ने अगला सीएम बनने से इनकार कर दिया और कहा कि  उन्होने बालासाहेब ठाकरे को वचन दिया था कि वे मुख्यमंत्री पद पर एक शिवसैनिक को बैठाएंगे, ये कुर्सी उन्होंने अपने लिए नही मांगी है.

इसके बाद विधयकों ने एक स्वर में कहा कि जनता के बीच से जो चुनकर आया है ऐसा नेता उन्हें मुख्यमंत्री पद पर आसीन चाहिए. विधायकों ने अगला मुख्यमंत्री कौन हो यह फैसला उद्धव ठाकरे पर छोड़ दिया. 

सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर विधियकों ने शिवसेना नेता और एमएलए एकनाथ शिंदे के नाम पर अपनी सहमति दे दी है. फिलहाल उनका नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*