शरद पवार ने बुलाई NCP की बैठक, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं अजित पवार: सूत्र

शरद पवार ने बुलाई NCP की बैठक, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं अजित पवार: सूत्रमुंबई: महाराष्ट्र में लंबे राजनीतिक गतिरोध के बाद अब तीन दलों के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व एनसीपी और कांग्रेस व कई छोटी पार्टियों के सहयोग से महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है. एक तरफ विधानसभा में नए विधायकों का शपथ ग्रहण चल रहा है वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे ने आज राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया.

हालांकि राज्य में डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल को लेकर अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से एक-एक डिप्टी सीएम होगा.

अभी अभी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले शरद पवार के भतीजे अजित पवार को भी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. एनसीपी नेता शरद पवार आज दोपहर 1 बजे अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है. खबर है कि इस बैटक में अजित पवार को मंत्री बनाए जाने को लेकर फैसला होगा. खबर ये भी है कि इस बैठक में शरद पवार के साथ साथ अजित पवार भी शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को आए नतीजों के बाद से लगातार चले आ रहे सियासी घटनाक्रम में सबसे अहम किरदार रहे एनसीपी के नेता अजित पवार. 54 विधायकों वाली पार्टी एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार ने 23 नवंबर को बीजेपी के साथ मिलकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली थी. सुबह 8 बजे हुए इस शपथ ग्रहण को देख रह कोई सन्न रह गया था. एक तरफ एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी वहीं दूसरी तरफ अजित पवार ने सभी विधायकों के समर्थन का पत्र दिखाकर देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देने का दावा राज्यपाल के सामने पेश किया.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*