सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर डिप्‍टी सीएम पद को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में खींचतान शुरू

सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर डिप्‍टी सीएम पद को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में खींचतान शुरूमुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार मे उप मुख्यमंत्री कुर्सी को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में खींचतान की खबरें आ रही हैं. दरअसल कांग्रेस भी अपना उपमुख्‍यमंत्री यानी डिप्टी सीएम बनाना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस, स्‍पीकर की कुर्सी के बदले एनसीपी से डिप्‍टी स्‍पीकर का पद मांग रही है. हालांकि पहले सत्‍ता के बंटवारे के तहत उपमुख्‍यमंत्री का पद एनसीपी और कांग्रेस को स्‍पीकर का पद देने पर तीनों पार्टियों के बीच सहमति बनी थी. डिप्टी सीएम के लिए कांग्रेस एक अपने कोटे का एक मंत्रालय भी छोड़ने के लिए तैयार है.

लेकिन सूत्रों के मुताबिक एनसीपी अजित पवार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाने के हक में है. सिर्फ इतना ही अन्‍य मंत्रालयों को लेकर भी रस्‍साकशी चल रही है. एनसीपी गृहमंत्री का पद जयंत पाटिल के लिए मांग रही है जबकि कांग्रेस राजस्व मंत्रालय अपने नेता बालासाहेब थोरात के लिए चाहती है. ठीक इसी तरह सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे शहरी विकास मंत्रालय शिवसेना के पास रखने के हक में हैं. वैसे उद्धव ठाकरे सरकार के बहुमत हासिल करने के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार होगा. तीन दिसंबर को बहुमत सिद्ध करने की तैयारी है. उद्धव ठाकरे आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के संबंध में फैसला करेंगे. सूत्रों के मुताबिक सरकार स्‍पीकर के चुनाव और बहुमत साबित करने के लिए कल से विशेष सत्र बुलाने का आज फैसला ले सकती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*