नईदिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को जी न्यूज की दो संवाददातोँ के साथ छात्रों द्वारा किए गए बुरे बर्ताव की एबीवीपी ने निंदा की है. एबीवीपी ने कहा है कि यूनिवर्सिटी में जो कुछ भी हुआ वह गलत था.
जेएनयू में एबीवीपी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कहा,में मौजूद टुकड़े-टुकड़े गैंग हिंसा करता है और यही गैंग लोग महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी भी करता है. ये लोग अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं. यही अभिव्यक्ति की आजादी पत्रकारों को भी हासिल है. लेकिन शुक्रवार को जो जी न्यूज की पत्रकारों के साथ हुआ वह गलत था.
बता दें शुक्रवार को JNU के छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन की कवरेज के लिए Zee News की दो टीमें भी वहां मौजूद थीं. इनमें Zee News संवाददाता पूजा मक्कड़ और कविता शर्मा शामिल थीं लेकिन Zee News के पत्रकारों को JNU परिसर में देखकर प्रदर्शन कर रहे छात्र आपे से बाहर हो गए.
ये लोग Zee News के पत्रकारों के साथ बहस करने लगे, गुस्साए छात्रों ने कैमरों को धक्का देने लगे. ज़ी न्यूज़ के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे .
Zee News की टीम के पास प्रदर्शन की कवरेज के लिए जेएनयू प्रशासन की ओर से परमिशन भी मिली थी इसके बावजूद इन छात्रों ने Zee News की टीम के साथ बुरा बुर्ताव की.
Bureau Report
Leave a Reply