OCI कार्ड रद्द होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विवादित लेखक आतिश तासीर, दायर की याचिका

OCI कार्ड रद्द होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विवादित लेखक आतिश तासीर, दायर की याचिकानईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के खिलाफ Time मैगजीन में लेख लिखने वाले ब्रिटिश नागरिक और लेखक आतिश तासीर  ने ओसीआई कार्ड वापस लेने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. तासीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड वापस लेने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है.

दरअसल, पिछले हफ्ते ही सरकार ने आतिश तासीर का ओसीआई कार्ड वापस ले लिया था. सरकार का कहना था कि तासीर ने कथित तौर पर यह तथ्य छुपाया कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे. इसके बाद भारत सरकार ने उनसे ओसीआई कार्ड वापस ले लिया.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया था कि नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार, तासीर ओसीआई कार्ड के लिए अयोग्य हो गए हैं क्योंकि ओसीआई कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति को जारी नहीं किया जाता है जिसके माता-पिता या दादा-दादी पाकिस्तानी हों. तासीर ने भारत सरकार से यह बात छुपाई कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे. इसलिए उनका ओसीआई कार्ड वापस ले लिया गया.

आपको बता दें कि ब्रिटिश नागरिक और लेखक आतिश तासीर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ Time मौगजीन में ‘Divider in Chief’ शीर्षक के साथ एक लेख लिखकर विवादों में आए थे. हालांकि मैगजीन के कवर को छोड़कर 3 हजार 352 शब्दों के इस लेख में एक बार भी Divide शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया था. यानी जितना ज़ोर देकर मैगज़ीन के कवर पर Divider in Chief लिखा गया था उतना आत्मविश्वास अंदर छपे लेख में देखने को नहीं मिला.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*