कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस ने 40 किलो गांजा ले जाते हुए 4 आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था और जिसमें एक आरोपी मरीज बन ऑक्सीजन मास्क लगाकर बैठा हुआ था.
इस एंबुलेंस पर हरियाणा का नंबर था और चारों आरोपी भी हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. एस.डी.ओ. पी. कपील चन्द्रा ने बताया कि तस्करों को पता होता है कि पुलिस एंबुलेंस को कम ही रोकती है. मगर जब इस एंबुलेंस पर हरियाणा का नंबर देखा गया तो पुलिस को शक हुआ. आखिर बस्तर में हरियाणा की एंबुलेंस क्या कर रही है.
पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो पुलिस को चकमा देने का पूरा प्लान तैयार किया हुआ था. एक आरोपी मरीज बनकर ऑक्सीजन मास्कर लगाए हुए था. दो आरोपी अटेंडैंट के रूप में बैठे थे जबकि एक ड्राइवर बन गाड़ी चला रहा था. लेकिन पुलिस सतर्क थी और जब तलाशी ली तो वाहन से गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Leave a Reply