नोएडा: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 6 हजार पेड़ काटे जाएंगे. बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर वन विभाग की टीम ने इसके लिए अनुमति दे दी है. हालांकि, ये सैद्धांतिक अनुमति दी गई है. गौतमबुद्ध नगर वन विभाग के अनुसार, 1334 हेक्टेयर जमीन पर लगे 6 हजार पेड़ काटे जाएंगे. इसके एवज में 60 हजार पौधे लगाने होंगे. जिसके लिए वन विभाग ने यमुना प्राधिकरण से 30 हेक्टेयर जमीन की मांग की है.
जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी एक विदेशी कंपनी को दी गई है. वहीं, कंपनी को टेंडर दिए जाने का फैसला यूपी कैबिनेट में भी पास कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जनवरी में ही एयरपोर्ट का शिलान्यास कर सकते हैं. दरअसल, जेवर तहसील के 6 गांवों की 1334 हेक्टेयर जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो गया.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन पर लगे 6 हजार पेड़ काटे जाएंगे. वन विभाग ने इन पेड़ों के काटने की शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है. इन पेड़ों को काटने के एवज में 60 हजार पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही इन पौधों को लगाने के लिए 30 हेक्टेयर जमीन भी मांगी गई है. वहीं, 3 साल इन पौधों के रखरखाव पर एक करोड़ 42 लाख 63 हजार रुपये खर्च होने की उम्मीद है.
Bureau Report
Leave a Reply