रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान गुमला में शनिवार को झड़प और उसके बाद पुलिस फायरिंग में पुलिसकर्मियों समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए.
रांची रेंज के डीआईजी ए.वी. होमकर ने कहा, ‘गुमला के जिलाधिकारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं. पहले स्थिति को सामान्य हो जाने दीजिए. अभी हम किसी के भी हताहत होने की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.’
गुमला जिले के बूथ संख्या 36 पर समस्या तब शुरू हुई, जब मतदान में देरी की वजह से लोग क्रोधित हो गए. लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. घटना में एक युवक को गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
चुनाव आयोग ने गुमला जिला प्रशासन से घटना पर जवाब मांगा है. झारखंड की 20 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है.
Bureau Report
Leave a Reply