डीडवाना: जिला उपखंड के नजदीकी गांव लाडाबास में निकली एक अनूठी बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. बारात चर्चा में इसलिए बनी हुई है क्योंकि यहां दुल्हन को ले जाने के लिए 10-20 नहीं बल्कि पूरे 40 ट्रैक्टर रवाना हुए.
सभी बाराती भी ट्रैक्टरों पर बैठकर लाडाबास से रामसाबास दुल्हन लेने रवाना हुए. इस अनोखी बारात को देखकर हर कोई चर्चा करने लगा और ये आकर्षण का केंद्र बन गई. इसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
वहीं मोहम्मद नोशाद गहलोत दूल्हे के पिता मोहम्मद यूसफ़ गहलोत ने बताया कि हम किसान परिवार से हैं और हमारा सबसे प्रिय साधन ट्रैक्टर है. इस बारात में बारातियों का भी भारी उत्साह देखने को मिला. हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों के लिए भी बारात आकर्षण का केंद्र बनी रही.
Bureau Report
Leave a Reply