दिल्ली में 16 दिसंबर से फ्री WiFi, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में 16 दिसंबर से फ्री WiFi, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलाननईदिल्ली: राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवालों को एक और तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार ने आज ऐलान किया कि आने वाली 16 दिसंबर से फ्री वाईफाई लागू हो जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले चरण में 22 लाख लोग एक साथ फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे और इस चरण में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे और यह काम 6 महीने में पूरा होगा. जिसमें पहले 100 हॉट स्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर को कर दिया जाएगा. 

सीएम केजरीवाल ने बताया, ‘पूरे शहर में 11 हजार हॉट स्पॉट्स लगाए जा रहे हैं जिनमें से 4 हजार हॉट स्पॉट बस स्टैंड पर और 7 हजार हॉट स्पॉट्स लगाए जाएंगे मार्किट में, RWA में.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली के लोगों को फ्री वाईफाई देना हमारे घोषणा पत्र का अहम वादा था. हमें लगता है कि आज डिजिटल युग में कम से कम इंटरनेट कनेक्टिविटी और कम से कम डेटा का उपयोग किसी भी इंसान की मूल जरूरत में से एक हो चुका है. जिस प्रकार हमने है 200 यूनिट बिजली और 20 हजार लीटर पानी मुफ्त किया है. उसी को ध्यान में रखते हुए हम एक बेसिक इंटरनेट यूसेज भी हम फ्री करने जा रहे है. इसको लागू करने के बाद हमारे घोषणा पत्र का यह आखिरी वादा भी पूरा हो जाता है. मुझे लगता है कि हमारी पहली सरकार होगी जिसने अपने घोषणा पत्र के सारे वादे पूरे कर दिए.’

100 करोड़ रुपये आएगा खर्च
सीएम ने बताया कि इंटरनेट फ्री करने से छात्रों को बहुत मदद मिलेगी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मदद मिलेगी. आज डेटा और जानकारी से हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा. जो 7 हजार हॉट स्पॉट है वो 100 हॉट स्पॉट हर विधानसभा के आधार पर लगाए जाएंगे. इसका वर्क ऑडर हो चुका है. यह लगना शुरू हो चुके हैं. पहले 100 हॉट स्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर को कर दिया जाएगा. इसका खर्चा 100 करोड़ रुपये के करीब आया है. इसका मॉडल रेंट मॉडल है. सरकार कंपनी को पर हॉट स्पॉट पर मंथ के हिसाब से चार्जिज देगी.

16 दिसंबर को 100 लग जाएंगे और इसके बाद हर हफ्ते 500-500 बढ़ते चले जाएंगे. जैसे 16 को 100, 23 दिसंबर को 600 हो जाएंगे और 30 को 1100 हो जाएंगे. इस तरीके से 6 महीने में 11000 हॉट स्पॉट लग जाएंगे. इनके लगने के बाद दिल्ली में 500 मीटर के अंदर आपको एक वाईफाई कनेक्शन मिल जाएगा. हर हॉट स्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज होगी. 

हर महीने 15 GB डाटा मिलेगा मुफ्त
हर व्यक्ति को 15 जीबी डेटा प्रतिमाह मुफ्त दिया जाएगा. प्रतिदिन के हिसाब से ये रेशो 1.5 जीबी होगा. औसत 100एमबीपीएस की स्पीड होगी. कई जगह 200एमबीपीएस की स्पीड होगी लेकिन मैं इसे 100एबीपीएस लेकर चल रहा हूं. एक हॉट स्पॉट पर 150-200 लोग एक बार में यूज कर सकते हैं. कुल मिलाकर 11 हजार हॉट स्पॉट लगने के बाद 22 लाख यूजर्स एक बार में फ्रूी इंटरनेट यूज कर पाएंगे.

500मीटर के अंदर मिल जाएगा इंटरनेट कनेक्शन
सीएम ने कहा कि 16 दिसंबर को 100 लग जाएंगे और इसके बाद हर हफ्ते 500-500 बढ़ते चले जाएंगे. जैसे 16 को 100, 23 दिसंबर को 600 हो जाएंगे और 30 को 1100 हो जाएंगे. इस तरीके से 6 महीने में 11000 हॉट स्पॉट लग जाएंगे. इनके लगने के बाद दिल्ली में 500 मीटर के अंदर आपको एक वाईफाई कनेक्शन मिल जाएगा. हर हॉट स्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज होगी. 

कैसे मिलेगा कनेक्शन
एक हॉट स्पॉट पर 150-200 लोग एक बार में यूज कर सकते हैं. अगर हम 200 की औसत मानें और 11 हजार हॉटस्पॉट मानें तो कुल मिलाकर 11 हजार हॉट स्पॉट लगने के बाद 22 लाख यूजर्स एक बार में फ्रूी इंटरनेट यूज कर पाएंगे. इसके लिए एक ऐप बनाया गया है, ऐप जारी कर दिया जाएगा. इस ऐप के जरिए आप अपने केवाईसी की डीटेल भर दीजिए. आपके पास आपके फोन में ओटीपी आएगा उसे डालने पर आपका कनेक्शन चालू हो जाएगा. एक हॉट स्पॉट के जोन से दूसरे में जाने पर आपका कनेक्शन कट नहीं होगा. वह ऑटोमैटिकली अगले हॉट स्पॉट में कनेक्शन ले लेगा.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*