नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ी 1300 करोड़ की ड्रग्‍स, इन मुल्‍कों से जुड़े हैं गिरोह के तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ी 1300 करोड़ की ड्रग्‍स, इन मुल्‍कों से जुड़े हैं गिरोह के तारनईदिल्‍ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है. इस रैकेट से ब्‍यूरो ने करीब 1300 करोड़ की अलग- लग ड्रग्स की खेप बरामद की है. इसके 100 करोड़ की ड्रग्स भारत में पकड़ी गई है, जबकि 1200 करोड़ की ड्रग्स ऑस्ट्रेलिया से पकड़ी गई है.

NCB और कई एजेसियों ने संयुक्‍त अभियान के तहत इतनी बड़ी रकम की ड्रग्‍स पकड़ी है. इस गिरोह के सभी 9 लोग भारत से गिरफ्तार हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, ड्रग्स रैकेट का तार दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र से लेकर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंडोनेशिया, श्रीलंका और कोलंबिया तक फैले हुए हैं. गिरफ्तार किए गए कुल 9 लोगों में 5 भारतीय, एक अमेरिकी, 2 नाइजीरियन और एक इंडोनेशियाई नागरिक शामिल है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*