प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्रशासन सख्त, एएमयू के 1000 हजार छात्रों पर केस दर्ज

प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्रशासन सख्त, एएमयू के 1000 हजार छात्रों पर केस दर्जअलीगढ: उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 15 दिसम्बर को हुए प्रदर्शनों में सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ, जिसकी भरपाई के लिए आरएएफ कमांडेंट ने 1 हजार अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज करवाया है। शिकायत में आरएएफ ने प्रदर्शन में हुए नुकसान का भी उल्लेख किया है।

कमांडेंट ने अज्ञात आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दरअसल, डीएम के निर्देश पर वहां रेपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां वहां तैनात थीं। इसी बीच उपद्रवियों और छात्रों की भीड़ ने हमला कर दिया। काफी प्रयास के बावजूद जब लोग नहीं माने, तो उन पर बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। 

इस प्रदर्शन में वरुण वाहन, फायर टेंडर वाहन, दो वज्र वाहन, टाटा बस, आयशर वाहन क्षतिग्रस्त हुए। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अमित कुमार ने बताया- एएमयू बवाल में जो दो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन्हीं में इसे शामिल किया गया है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*