राजस्थान: हैदराबाद रेप और मर्डर के आरोपियों के एनकाउंटर पर अशोक गहलोत की राय अलग, कहा…

राजस्थान: हैदराबाद रेप और मर्डर के आरोपियों के एनकाउंटर पर अशोक गहलोत की राय अलग, कहा...राजस्थान: हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से गैंगरेप करने के बाद उसकी जलाकर हत्‍या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एनकाउंटर में मार गिराया. जहां, इस पूरे मामले पर देश के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस को समर्थन मिल रहा है वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आरोपियों के एनकाउंटर पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि ‘सीएम ने कहा कि देश का माहौल खराब हो रहा है. गैंगरेप करने वालों के केवल फांसी की सजा होनी चाहिए’

साथ ही, अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि ‘सोशल मीडिया ने माहौल खराब कर दिया है.’ वहीं, हैदराबाद एनकांउटर की घटना के बारे में आगे अपनी राय देते हुए गहलोत यह भी कहा कि ‘न्याय संगत काम होना चाहिए था’.

बता दें कि, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों को मौका ए वारदात पर रिक्रिएशन करने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक जब चारों आरोपी नीचे उतरे तो उसके बाद उन्होनें पत्‍थरों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

साथ ही पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी यहीं नहीं रुके पुलिस पर पत्थर से हमले के बाद उन्होने फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस उनपर गोलियां चलानी पड़ी और वह पुलिस द्वार किए गए एनकाउंटर में मारे गए. वहीं, पूरे देश में इस घटना को लेकर पुलिस का समर्थन किया जा रहा है. कई जगह लोग पटाखे जलाकर जश्न मना रहे हैं तो कहीं लड़कियां डांस कर इस पूरे मामले पर खुशी जाहिर करती हुई नजर आईं.

हैदराबाद की बात करें तो आरोपियों के एनकाउंटर की खबर सामने आने के बाद महिलाओं ने पुलिस वालों को राखी बांध कर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं देश के कई हिस्सों में स्कूली लड़कियों ने डांस कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की.

दरअसल, स्‍कूली छात्राओं की यह बस उसी फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रह थी, जहां आरोपियों ने महिला डॉक्‍टर के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था और शुक्रवार तड़के पुलिस ने एनकाउंटर में उन्‍हें मार गिराया.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*