नईदिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में जाने से रोक दी गई महिला रेहाना फातिमा और बिंदु अम्मिनी की याचिका पर कोई आदेश देने से मना कर दिया. चीफ़ जस्टिस ने कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिनसे देश में हालात विस्फोटक हो सकते हैं, ये मुद्दा भी एक ऐसा ही है. हम कोई हिंसा नहीं चाहते. मंदिर में पुलिस की तैनाती कोई बहुत अच्छी बात नहीं है. यह बेहद भावनात्मक मुद्दा है. हज़ार साल से वहां परंपरा जारी है.
इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने कहा कि पिछले साल आया सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों का फैसला अंतिम नहीं है. अब मामला 7 जजों की बेंच में जा चुका है. वही बेंच महिलाओं के वहां जाने पर फैसला लेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमला मंदिर में जाने से रोक दी गई महिला रेहाना फातिमा और बिंदु अम्मिनी की याचिका पर कोई आदेश देने से मना कर दिया.
Leave a Reply