सुस्त चाल के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 24 अंक नीचे

सुस्त चाल के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 24 अंक नीचेनईदिल्ली: सूर्यग्रहण का असर बाजार में भी सुबह से दिखने लगा है. क्रिस्मस के बाद Share Market सुस्त चाल के साथ खुला है. सेंसेक्स 41,461 के साथ खुला लेकिन थोड़ी देर बाद ही 24 अंक गिर गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में गिरावट ही देखी जा रही है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स 4.20 अंग गिरकर 12,210 के स्तर पर खुला है. 

एशियाई बाजार में सपाट रुख के कारण घरेलू शेयर बाजार भी सुस्त ही दिख रहा है. सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स 31 अंकों की गिरावट के साथ 41,429 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 12,202 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में बैंकिंग, आईटी, टेक समेत सभी प्रमुख सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

गुरुवार को टाटा स्टील (tata steel), टाइटन (titan), ग्रासिम (Grasim), सिप्ला (Cipla), यूपीएल (UPL), नेस्ले इंडिया, एम एंड एम (M&M), वेदांता लिमिटेड (Vedanta) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultra tech) के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, कोल इंडिया (Coal India), एक्सिस बैंक (Axis bank), बजाज ऑटो (Bajaj auto), इंफ्राटेल (Infratel), भारती एयरटेल (Bharti airtel), रिलायंस, यस बैंक (Yes Bank), पावर ग्रिड और विप्रो के शेयर्स ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. आज बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी और मेटल सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा आईटी, टेक सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई पीएसयू और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*