CAB पास होने के बाद भारत में शरण लिए इमरान के पूर्व विधायक ने कहा- भारत के लिए मेरी जान भी हाजिर

CAB पास होने के बाद भारत में शरण लिए इमरान के पूर्व विधायक ने कहा- भारत के लिए मेरी जान भी हाजिरनईदिल्ली: हाल ही में देश की लोकसभा और राज्यसभा दोनों में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है. इसके चलते देश भर में पाक विस्थापित देश के शरणार्थियों में काफी खुशी का माहौल है. उनका मानना है कि अब वे भी भारत के नागरिक कहलाएंगे.

ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व विधायक बलदेव सिंह का भी मानना है. केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन बिल के फैसले की तारीफ करते हुए बलदेव ने कहा है कि इसके लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करते हैं. पाकिस्तान छोड़कर आए बलदेव सिंह को भी अब भारत में नागरिकता मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है. 

सरकार के इस फैसले से बलदेव सिंह इतने ज्यादा खुश हैं कि उनका कहना है कि भारत भी उनका देश है. इसके लिए वो जान भी दे सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपना शरीर हिंदुस्तान को दान करते हैं. वो चाहते हैं कि उनके मरने के बाद उनका शरीर देश के काम आए. इसके लिए उन्होंने अपना शरीर एक मेडीकल इंस्टीट्यूट को दान भी कर दिया है. 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*