IND vs WI: चेन्नई वनडे से एक दिन पहले सीरीज से बाहर हुए भुवी, इस गेंदबाज ने ली जगह

IND vs WI: चेन्नई वनडे से एक दिन पहले सीरीज से बाहर हुए भुवी, इस गेंदबाज ने ली जगहमुंबई: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले वनडे मैच की तैयारियों में जुटी है. रविवार को होने वाले इस मैच से एक दिन पहले ही टीम इंडिया को एक झटका लगा जब चोटिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सीरीज से बाहर हो गए. अब सीरीज में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. 

यह चोट लगी थी भुवी को
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शनिवार को शार्दुल को टीम में शामिल करने की औपचारिक घोषणा की. भुवनेश्वर वेस्टइंडीज के साथ हुए टी-20 सीरीज में खेले थे. इस सीरीज का अंतिम मैच मुंबई में बुधवार को खेला गया था. उस मैच के दौरान भुवनेश्वर ने ग्रोइन इंजुरी की शिकायत की थी.

जल्द ही होगा भुवी के बारे में फैसला
इसके बाद भुवनेश्वर का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें पता चला कि उन्हें हार्निया की समस्या है. इस सम्बंध में विशेषज्ञों की राय ली जा रही है और जल्द ही इस सम्बंध में कोई फैसला लिया जाएगा.

धवन भी हो चुके हैं बाहर
गौरतलब है कि इससे पहले ही शिखर धवन टीम इंडिया में शामिल किए जाने के बाद घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के इस दौरे से ही बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया था. पहले शिखर को केवल टी20 सीरीज के लिए ही बाहर किया गया था, लेकिन बाद में वे वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. 

अब वनडे के लिए टीम इंडिया इसप्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*