INDvsWI Live Updates: दूसरे वनडे में विंडीज ने जीता टॉस, भारत ने प्लेइंग XI में किया बदलाव

INDvsWI Live Updates: दूसरे वनडे में विंडीज ने जीता टॉस, भारत ने प्लेइंग XI में किया बदलावनईदिल्ली: मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (बुधवार/18 दिसंबर) विशाखापत्तनम में वनडे मैच खेला जाना है. यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच है. वेस्टइंडीज की टीम पहला वनडे मैच जीत चुकी है. उसके पास मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका है. दूसरी ओर, भारतीय टीम  के लिए दूसरा मैच बेहद अहम हो गया है. अगर उसे सीरीज अपने नाम करनी है तो दूसरा मैच जीतना जरूरी है. यानी, भारतीय टीम जब दूसरे वनडे मैच के लिए उतरेगी तो उस पर जीत दर्ज करने का दबाव होगा. 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं: 
भारत:
 विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर. 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल,  खैरी पियरे. 

भारतीय टीम में एक बदलाव 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम-11 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. 

कोहली भी निराश नहीं 
विराट कोहली ने कहा कि वे टॉस हारने से ज्यादा निराश नहीं है. यह पिच बैटिंग के लिए अच्छी है. वैसे भी हम ऐसी टीम नहीं बनना चाहते तो टॉस पर निर्भर हो. 

विंडीज ने टॉस जीता 
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. 

63-62 से आगे है विंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 131 वनडे मैच हुए हैं. वेस्टइंडीज ने इनमें से 63 मैच जीते हैं. भारत के नाम 62 जीत दर्ज है. दो मैच टाई रहे हैं और बाकी चार मुकाबले बेनतीजा रहे. 

287/8 रन बनाकर भी हारा भारत 
भारत ने पहले वनडे मैच में 50 ओवर में 287/8 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया था. उसकी ओर से शिमरॉन हेटमायर ने 139 और शाई होप ने 102* रन बनाए थे. 

दूसरा वनडे मैच आज से 
भारत और विंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज (बुधवार/18 दिसंबर) को खेला जा रहा है. यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच डे-नाइट है और 1.30 बजे शुरू होगा. पहला मैच चेन्नई में खेला गया था. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*