आर्मी चीफ जनरल नरवणे के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, बताया- गैरजिम्मेदाराना

आर्मी चीफ जनरल नरवणे के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, बताया- गैरजिम्मेदारानानईदिल्ली: आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के बयान पर पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने आर्मी चीफ के बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. बता दें सेना प्रमुख ने कहा था कि भारत को आतंकि खतरे वाली जगहों पर एहतियातन हमले का हक है. 

बता दें नरवणे ने 31 दिसंबर को आर्मी चीफ का पदभार संभाला था. पदभार संभालने के बाद सेना प्रमुख, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था, ‘आतंकवाद एक विश्वव्यापी समस्या है, भारत लंबे समय से आतंकवाद का सामना कर रहा है. अब पूरी दुनिया में आतंकवाद से प्रभावित कई देश महसूस कर रहे हैं कि यह कितना खतरनाक है.’ 

उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधाते हुए कहा, ‘जहां तक हमारे पड़ोसी देश की बात है, वे हमारे खिलाफ आतंकवाद को राज्य नीति के उपकरण के रूप में उपयोग कर रहे हैं. हालाँकि, यह अवस्था लंबे समय तक नहीं चल सकती, क्योंकि आप सभी लोगों को, हर समय मूर्ख नहीं बना सकते.’

उन्होंने कहा था, ‘कई बार युद्धविराम उल्लंघन किया गया है, हम जानते हैं कि विभिन्न लॉन्चपैड्स पर दूसरी तरफ आतंकवादी हैं, जो सीमा पार करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन हम इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*