मुंबई: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार में पहली दरार समाने आई है. खबर है कि शिवसेना कोटे से राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार ने आज इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक इस्तीफे की वजह का पता नहीं चल सका है. 30 दिसंबर को उद्धव ठाकरे सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ था. उसी दिन अब्दुल सत्तार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. सत्तार साल 2014 में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे थे. लेकिन 2019 में उन्होंने शिवसेना ज्वाइन कर ली थी. सत्तार सिल्लोड विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं.
साल 2009 और 2014 में वह कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे थे. साल 2019 में सत्तार शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते.
Bureau Report
Leave a Reply