घूमने-फिरने के लिए हो जाइए तैयार, 2020 में हैं बहुत सारे Long Weekend

घूमने-फिरने के लिए हो जाइए तैयार, 2020 में हैं बहुत सारे Long Weekendनईदिल्ली: अगला साल आपके लिए बहुत शानदार होने वाला है. साल 2020 में आपके लिए कई ऐसे मौके आएंगे जब आप long weekend का दिल खोलकर मजा ले सकेंगे. इस साल सरकारी छुट्टियां बिलकुल आपके मुताबिक ही हैं. कई बार तीन-तीन दिन के weekend है. जबकि एक छुट्टी अप्लाई करने पर यही वीकेंड 4 दिनों का भी हो सकता है. आइए बताते हैं कैसे हो सकता है वीकेंड लंबा…

8 लंबे वीकेंड हैं इस साल
इस साल लगता है वीकेंड की बंपर बरसात हो गई है. इस साल लगभग 8 राजपत्रित छुट्टियां ऐसी हैं जो या तो शुक्रवार हो है या फिर सोमवार को. इसका मतलब है आपको सीधे-सीधे 8 बार लंबे वीकेंड मिलना तय है. महाशिव रात्रि, गुड फ्राइडे, ईद और गुरु नानक जयंती सोमवार या शुक्रवार को पड़ रहे हैं. आप अभी से इसके लिए प्लान करना शुरु कर सकते हैं क्योंकि पहला लंबा वीकेंड 21 फरवरी को ही है.

1 छुट्टी अप्लाई करके लीजिए मजा चार दिनों के लंबे वीकेंड का
इस साल ग्रहों का योग नौकरी पेशा करने वालों के लिए उपहार बन गई है. 4 छुट्टियां मंगलवार या गुरुवार को हैं. यानि अगर आपने सोमवार या शुक्रवार के लिए एक दिन की छुट्टी अप्लाई किया तो आपको लगभग 4 बार 4 दिनों के लंबे वीकेंड का मजा दे सकता है. इन छुट्टियों का मजा आप लंबी दूरी की यात्राओं में ले सकते हैं.

पांच छुट्टियां हो रही हैं बर्बाद
ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ बल्ले-बल्ले ही करेंगे. साल में कुछ मौके ऐसे भी हैं जब आपको थोड़ा अफसोस महसूस हो सकता है. छुट्टी बर्बाद से हमारा मतलब उन छुट्टियों से है जो शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं. इस बार पांच ऐसे मौके आ रहे हैं जब आपकी छुट्टियां वीकेंड में पड़ेगी. दुख की बात ये है कि ये सभी छुट्टियां गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्यौहारों में है. कुल मिलाकर आपको फिर भी मजा बहुत आने वाला है. 

ये रही छुट्टियों की लिस्‍ट…

21 February – शुक्रवार (महाशिवरात्रि) 

10 March – मंगलवार  (होली) 

6 April – सोमवार (महावीर जयंती) 

10 April – शुक्रवार (गुड फ्राइडे) 

14 April – मंगलवार (अंबेडकर जयंती) 

25 May – सोमवार (ईद-उल-फितर)

31 July –  शुक्रवार (बकरीद) 

15 August – शनिवार  (स्वतंत्रता दिवस) 

29 August – शनिवार (मुहर्रम)

2 October – शुक्रवार (महात्मा गांधी जयंती) 

25 October – रविवार (दशहरा) 

14 November – शनिवार (दीपावली) 

30 November – सोमवार (गुरु नानक जयंती)

25 December – शुक्रवार (क्रिसमस) 

ये रही सरकारी छुट्टियों की कुछ और सूची

15 January – बुधवार (मकर संक्रांति)

26 January – रविवार (गणतंत्र दिवस)

29 January – बुधवार (वसंत पंचमी)

2 April – गुरुवार  (राम नवमी)

7 May – गुरुवार (बुद्ध पूर्णिमा)

29 October – गुरुवार (मिलाद-उन-नबी)

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*