जानिए क्यों दुनिया की दो बड़ी कार कंपनियों ने ग्राहकों से वापस मंगवाई 60 लाख कार

जानिए क्यों दुनिया की दो बड़ी कार कंपनियों ने ग्राहकों से वापस मंगवाई 60 लाख कारनईदिल्ली: सबसे सुरक्षित और शानदार गाड़ी बनाने वाली दो जापानी कार कंपनी टोयोटा और होंडा इन दिनों सुर्खियों में हैं. इन दोनों कार कंपनियों ने पूरी दुनिया से लगभाग 60 लाख कारें वापस मंगा ली हैं. इन दोनों ही कंपनियों की कारों के एयरबैग ( Airbag) में तकनीकी खराबी पाई गई है. 

क्रैश के दौरान नहीं खुलते एयरबैग
अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रहे जानकारियों के मुताबिक कुछ रेगुलेटरों ने कार दुर्घटना में Airbag न खुलने की शिकायत पर जांच की थी. टोयोटा और होंडा की गाडियों में दुर्घटना के बाद एयरबैग नहीं खुलने का बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक Toyota का एयरबैग नहीं खुलने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि होंडा के एयरबैग में खराबी से 25 लोगों के मौत हुई. इस रिपोर्ट के बाद टोयोटा ने पूरी दुनिया से अपने 34 लाख कारों को वापस बुला लिया है. वहीं होंडा ने भी 27 लाख कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है. 

इन कारों में है दिक्कत
टोयोटा ने अपनी 2011-2019 कोरोला मॉडल,  2011-2013 कोरोला मैट्रिक्‍स मॉडल, और 2013-2018 के एवालॉन मॉडल को बाजार से वापस बुलाने का फैसला किया है. इसी तरह होंडा ने भी अपने 1998-2000 एकॉर्ड कूपे मॉडल और सेडान मॉडल और 1997-2001 की सीआर-वी को वापस बुलाने का फैसला किया है. 

होंडा ने कहा है कि मार्च महीने तक सभी कार मालिकों को वापसी के लिए संपर्क किया जाएगा. कंपनी इन कारों के बदले दूसरी नई कार उपलब्ध कराएगी. टोयोटा ने भी अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि फॉल्टी कार मालिकों को जल्द संपर्क किया जाएगा. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*