नईदिल्ली: जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक फुकरान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान पुलिस थाने पहुंच गए और आरोपी के समर्थन में जमकर हंगामा किया.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है. बता दें इस मामले की जांच क्राइम बांच कर रही है.
पूर्व कांग्रेसी विधायक को भेजा नोटिस
वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जामिया हिंसा मामले में पूर्व कांग्रेसी विधायक आसिफ मोहम्मद खान को नोटिस भेजा है. खान को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है.
क्राइम ब्रांच ने आसिफ खान को 24 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. आसिफ खान से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा के मामले में पूछताछ की जाएगी. क्राइम ब्रांच ने आसिफ खान के अलावा एक अन्य स्थानीय नेता आशु खान को भी नोटिस भेजा है.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया, जाकिर नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाकों में 15 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान और आगजनी हुई थी.
Bureau Report
Leave a Reply