नईदिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी नहीं बदलेगी. दिल्ली बीजेपी के इंचार्ज श्याम जाजू ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सुनील यादव ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी सुनील यादव का नाम बदलकर किसी और प्रत्याशी को टिकट दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. यहां आपको बता दें कि नामांकन के लिए मंगलवार को आाखिरी दिन है. ऐसे में अगर बीजेपी अगर प्रत्याशी बदलना चाहती है तो उसके पास आज शाम पांच बजे तक का ही समय है.
सुनील यादव को टिकट देने पर आप का तंज
इससे पहले सोमवार देर शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को उतारने का ऐलान किया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘इस सूची को देखते हुए और मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ ये उम्मीदवार, लगता है कि भाजपा ने आत्मसमर्पण कर दिया है.’ उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ आप सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी. बीजेपी ने सोमवार देर शाम अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी और सुनील यादव को नई दिल्ली विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. युवा चेहरा यादव भाजपा के युवा मोर्चा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हैं. बीजेपी ने यादव की युवा अपील पर भरोसा करते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव के सबसे मजबूत प्रत्याशियों में से एक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा है.
Bureau Report
Leave a Reply