दिल्ली: बैटरी फैक्ट्री में लगी आग, 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायल

दिल्ली: बैटरी फैक्ट्री में लगी आग, 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायलनईदिल्ली: दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके की एक बैटरी फैक्ट्री में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं. आग में कई लोग फंसे गए थे जिसमें दमकलकर्मी भी शामिल थे. हादसे में 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए हैं. 

एनडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है. बैटरी फैक्ट्री के आसपास की इमारतों को भी खाली करवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि बैटरी में हुए एक धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लगी है. धमाके की वजह से इमारत का एक हिस्सा भी गिर गया जिसमें कई लोग दब गए. 

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, “गुरुवार को तड़के 4.23 बजे एक कारखाने में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिए गए. हालांकि यह आग लगने के बाद वहां अचानक एक विस्फोट हो गया जिसके चलते इमारत ढह गई.”

हाल के दिनों दिल्ली में कई आगजनी की घटनाएं घटी हैं. 26 दिसंबर को ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर  के एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. दमकलकर्मियों की सूझबूझ और तत्परता की वजह से 40 लोगों को सकुशल रेस्कयू कर लिया गया.   23 दिसंबर को किराड़ी इलाके में एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई थी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी.

इससे पहले रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में लग गई थी. इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हो गए थे.  यह दिल्ली के सबसे बड़े अग्निकांडों में एक था. इससे पहले 13 जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.

 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*